लखनऊ, मई 31 -- प्रशासन के नवीन मंडी में आम की खरीद फरोख्त करने के निर्देशों के बावजूद रविवार से मलिहाबाद चौराहे पर अस्थायी आम मंडी शुरू होगी। चौराहे पास 70 आढ़तें तैयार हो चुकी हैं। आढ़तियों का कहना है कि जाम और दुर्घटना जैसी स्थिति पैदा न हो इसका वह पूरा ध्यान रखा जाएगा। आम लोड करने के लिए गाडि़यों को अपने फड़ या बाग में खड़ी कराएंगे। मलिहाबाद चौराहे पर कई दशकों से सड़क के दोनों ओर आम की आढ़ते लग रही हैं। वहीं प्रशासन ने नियम कानून का हवाला देते हुए आढ़तियों को नवीन मंडी में आम की खरीद फरोख्त करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर अपने बागों में आम का कारोबार करने और नियम कायदे मानते हुए आम कारोबार करने की शर्त पर आढ़ती अपनी फड़ पर जमे हुए हैं। इस बीच रविवार से यहां आम की अस्थायी मंड़ी शुरू हो रही है। वहीं, शुक्रवार को कमिश्नर डॉ. रौशन जैकब न...