लखनऊ, जनवरी 19 -- मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद कस्बे की मिर्जागंज बाजार में आये दिन जाम से जूझ रहे लोगों को सोमवार को इस समस्या से कुछ राहत मिली। नगर पंचायत ने अभियान चलाकर डाकघर तिराहे से मलिहाबाद चौराहे और गल्लामंडी तक सड़क के दोनों किनारों के फुटपाथ को खाली कराया। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी राजकुमार की अगुवाई में कर्मचारियों ने फुटपाथ पर लगी दुकानें हटवाकर स्थानीय दुकानदारों से भविष्य में फुटपाथ पर कोई अतिक्रमण न करने की अपील की। इस दौरान मलिहाबाद कस्बा इंचार्ज अमन श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। मलिहाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता और महामंत्री जिशान वली ने सभी दुकानदारों से मलिहाबाद को जाम मुक्त रखने और स्वच्छता अपनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...