लखनऊ, जुलाई 2 -- हरदोई रोड स्थित मलिहाबाद के भावाखेड़ा गांव में बुधवार दोपहर दो बजे हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इससे भुलभुलाखेड़ा, दिलावर नगर, ईसापुर, कहला, नजर नगर, फरीदीपुर, सरांवा, टिकरीखुर्द, गढ़ी संजर खां, कुंडरा कला, शेरपुर भौसा, दतली, अटौरा, पहाड़पुर सहित कई गांव की बिजली गुल हो गई। परेशान उपभोक्ताओं ने कई बार उपकेंद्र और इंजीनियरों को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। एक्सईएन सुदेश कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से बिजली बाधित हुई। रात 10 बजे तक सामान्य हो गई। वहीं मोहनलालगंज उपकेंद्र के सिसेंडी, फत्तेखेड़ा में दिनभर बिजली गुल रही। अलीगंज स्थित आईटीआई उपकेंद्र की सप्लाई 132 केवी इंदिरानगर ट्रांसमिशन से फेल हो गई। इससे कुछ देर बिजली गुल रही। वहीं समेसी उपकेंद्र सुबह 2.30 बजे ब्रेकडाउन हो गया। इससे पतौना, कुब...