सासाराम, मई 21 -- दावथ, एक संवाददाता। एसडीएम के निर्देश पर मलियाबाग चौक व दावथ से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। बताया जाता है कि नासरीगंज-भोजपुर एनएच 120 सबसे व्यस्ततम मार्ग है। अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन एनएच पर जाम की समस्या बनी रहती है। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज ने मलियाबाग और दावथ बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था। दावथ सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि मलियाबाग चौक और ओवरब्रिज के नीचे फूटपाथी दुकानें व ठेला लगाने जाने से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था। अतिक्रमण को लेकर शिकायतें मिलती रहती थी। वहीं एसडीएम के निर्देश के आलोक में बीडीओ कुमार अश्विनी, थानाध्यक्ष कृपाल जी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। कहा अभियान पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने...