मेरठ, सितम्बर 12 -- मेरठ शहर में कामकाजी महिलाओं के लिए अब जल्द ही श्रमजीवी महिला छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए नगर निगम ने मलियाना में 1184 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराने को मंजूरी दे दी है। जमीन उपलब्ध होने के बाद महिला कल्याण विभाग के स्तर से इस छात्रावास का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट में मेरठ समेत सात शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए श्रमजीवी महिला छात्रावास की घोषणा की थी। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद में यह सुविधा पहले से उपलब्ध है। मेरठ में शासन ने जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी थी। बुधवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने मलियाना की जमीन का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। अब जल्द ही नगर निगम शासन...