मेरठ, अप्रैल 30 -- बागपत रोड पर मंगलवार को ढाई घंटे तक लोग भीषण गर्मी में बिलबिलाते रहे। यहां मलियाना ओवरब्रिज पर माल लदा ट्रक खराब हो गया, जिससे वहां जाम लग गया। दो घंटे तक ट्रक को ठीक करने की कोशिश हुई लेकिन जब वह नहीं हुआ तो पुलिस ने क्रेन मंगाकर उसे हटवाया। ढाई घंटे तक बागपत रोड की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई रही। जाम खुलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रांसपोर्ट नगर से एक ट्रक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे माल लादकर बागपत रोड की तरफ बढ़ा। मलियाना ओवर ब्रिज पर करीब 200 मीटर चढ़ते ही ट्रक में खराबी आ गई और वह रुक गया। दोनों तरफ से वाहनों का अच्छा खासा दबाव रहा, जिस कारण वहां जाम लगना शुरू हो गया। एक तरफ थाना टीपीनगर तो दूसरी ओर मिलेनियम पब्लिक स्कूल तक वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालकों ने ओवर ब्रिज के नीचे से निकलने का प्रयास किया तो वहां भी ...