गिरडीह, अक्टूबर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दीदी सेवा फाउंडेशन टीम जे जे एवं स्माइल फॉर ऑल संस्था ने संयुक्त रूप से सुदूरवर्ती इलाकों में बच्चों के साथ दिवाली का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर बच्चों ने दीप जलाए, मिठाइयां और फूलझड़ियां पाईं, पटाखे फोड़े और खुशियों से माहौल रोशन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्नेहदीप वृद्धा आश्रम गिरिडीह से किया गया, उसके उपरांत सोनबाद, मिशनरीज ऑफ चैरिटी अनाथ आश्रम, कोलडीहा में बच्चे, बूढ़े, महिला और वृद्धजनों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों को मिठाइयां और नए कपड़े वितरित किए। उपहार पाकर वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों ने सभी का आभार व्यक्त किया। गरीब परिवार के बच्चों व महिलाओं के बीच मिठाई, दीपक, घी, बाती और बच्चों के लिए पटाखे, फूलझड़ी, कपड़े, कॉपी-कलम, चॉकलेट का वितरण किया गया। स...