एटा, जनवरी 27 -- एटा बोले संवाद में शहर की मलिन बस्ती जाटवपुरा के लोगों का दर्द जानते ही नगर पालिका परिषद के कर्मचारी वहां पर पहुंच गये। लोगों से जानकारी कर बस्ती में लगे आरओ प्लांट, हैंडपंपों को ठीक कराया गया। साथ ही सीवरेज कार्य से छूटे घरों को टैंकों से जोड़ने का कार्य भी जल्द कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी एएसडीएम वेदप्रिय आर्य ने बताया कि मलिन बस्ती जाटवपुरा में खराब पड़े आरओ प्लांट को ठीक कराया गया है। इसके अलावा मलिन बस्ती में खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराया गया। बस्ती की जिन गलियों को सीवरेज कार्य के दौरान छोड़ दिया गया। उन गलियों के परिवारों को सीवरेज लाइन से जोड़ने का कार्य भी कराया जल्द कराया जाएगा। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद मलिन बस्ती की गलियों में सीवरेज पाइन लाइन ड...