देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल की ओर से अनूठी पहल शुरू की गई। रविवार को पदाधिकारियों ने शहर के महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में मलिन बस्ती सिंधी मिल कॉलोनी व गरूलपार मोहल्ले के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की प्रोजेक्ट रोशनी क्लास लगाई और उनके साथ कुछ पल बिताए। रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल की तरफ से प्रोजेक्ट रोशनी के माध्यम से करीब 32 बच्चों को प्रत्येक रविवार को शिक्षा की सीख देने के लिए क्लास चलाए जा रहे हैं। रविवार को प्रोजेक्ट रोशनी के चौथी क्लास के दिन क्लब के सदस्यों ने संयोजक रोटेरियन आयुष मित्तल के नेतृत्व में नन्हे नौनिहालों के साथ खाना खाया। उन्होंने बताया कि सिंधी मिल कॉलोनी मलिन बस्ती व गरूलपार मोहल्ले के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे, जो किसी न किसी सरकारी स्कूल में प्रवेश तो जरूर लिए ह...