गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- गाजियाबाद, संवाददाता। बच्चों और महिलाओं में खून की कमी की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके तहत शहर की मलिन बस्तियों और स्कूलों में खून की जांच की जाएगी। पीएचसी पर आई नई डिवाइस से जांच होगी, ताकि एआई की मदद से रिपोर्ट तुरंत मिल सके। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) को हाल ही में अत्याधुनिक हीमोग्लोबिन जांच डिवाइस मिली हैं। इन डिवाइस से खून के पैरामीटर की जांच की जाती है। आमतौर पर स्वास्थ्य व्यक्ति में 13 से 17 ग्राम प्रति डेसीलीटर खून का स्तर होना चाहिए, लेकिन महिला और बच्चों में खून का स्तर बेहद कम पाया जाता है। शहरी पीएचसी के नोडल अधिकरी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि पीएचसी की टीम मलिन बस्ती इलाकों और अपने आसपास के स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से शिविर लगाएगी और नई डिवाइस ...