अमरोहा, जनवरी 31 -- सरदार बेगम मेमोरियल पीजी कालेज में एनएसएस स्वयंसेवक-सेविकाओं ने मलिन बस्तियों में जाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई की महत्ता बताई। समझाया कि अपने घरों के आसपास पानी न ठहरने दें। इससे मच्छर पैदा होता है, जिसके काटने से खतरनाक संक्रमण फैलता है। हैजा, मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां जन्म लेती हैं, इसलिए घर के अंदर व बाहर पानी का ठहराव न होने दें। ग्रामीणों को रोजाना एक घंटा अपने घर की साफ-सफाई करने का वचन भी दिलाया। भारत सरकार का स्लोगन एक कदम स्वच्छता की ओर को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया और ग्रामीणों को भी प्रेरित किया। इस दौरान रासेयो प्रभारी डा.नसरे आलम, डा.फिरासत मालिक, डा.इरशाद, डा.अनवर चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...