देहरादून, जून 26 -- अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एड्वा) ने देहरादून की मलिन बस्तियों में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता जताई। समिति ने इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। चन्द्रशेखर आजाद नगर कालोनी में वक्ताओं ने कहा कि मलिन बस्तियों में बढ़ रही नशाखोरी में प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता है। इस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही मलिन बस्तियों की सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। इस मौके पर प्रातीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, नुरैशा अंसारी, बिन्दा मिश्रा, शाकुम्भरी रावत, गौरा देवी, ममता, कान्ति, सुमित्रा रावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...