गोरखपुर, मार्च 6 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत मलिन बस्तियों की सड़कों को सीसी बनाने और जलनिकासी की व्यवस्था को सृदृढ़ करने के लिए 15.94 करोड़ रुपये की 43 और परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। मंगलवार को शासनदेश के साथ प्रथम किस्त के रूप में 7.97 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना 2024-25 के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) 18.49 करोड़ रुपये से गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 35, पीपीगंज और सहजनवा नगर पंचायत क्षेत्र में 02-02 काम और बांसगांव, उरुवा बाजार, गोला बाजार और बड़हलगंज में 01-01 काम कराएगा। इसके पूर्व फरवरी माह में गोरखपुर को योजना मद में 49.44 करोड़ रुपये मिले थे। इस धनराशि से मौजूदा वित्त वर्ष में नग...