समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- पूसा। पूसा के मलिकौर गांव (धोबगामा) में चोरी व बदमाशों के रवैये से लोग दहशत में है। ताजा मामला शुक्रवार देर रात की है। जब बदमाश एक घर में घुस गए। घर के सामानों को बिखेर दिया। इस दौरान परिजनों के जागने और एक बदमाश को पकड़ने का प्रयास करने पर महिला पर कथित तौर पर जानलेवा हमला किये जाने की घटना को अंजाम दिया। इस संदर्भ में वार्ड 8 निवासी सुरेश चन्द्र राय ने पूसा थाना को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। आवेदन में उन्होंने बीते 30 अगस्त की रात छह घरों में चोरी की घटना की भी चर्चा करते हुए थाना को सूचना दिए जाने और जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। बहरहाल इस संदर्भ में पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि बीती रात एक बदमाश के घर में घुसने की जानकारी मिली है। जांच के लिए अधिकारी को भेजा गया है। चोरी की घटना नही...