सुल्तानपुर, मार्च 2 -- भदैंया, संवाददाता जिला पंचायत निधि से सड़क निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। खस्ताहाल हो चुकी करीब एक किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण ठेकेदार ने महज बीस मीटर कराया है, लेकिन बोर्ड लगाकर कागजों में निर्माण पूरा दिखा दिया है। मामला वार्ड नम्बर 37 के मलिकपुर रोड से मरी माता मंदिर तक जाने वाली सड़क का है। छतौना-कुछमुछ रोड पर स्थित मलिकपुर गांव से मरी माता मंदिर होते इस्लामगंज गांव तक एक रोड जाता है। करीब एक किलोमीटर लम्बे इस मार्ग का डामरीकरण करीब डेढ़ दशक पूर्व तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो के पति यार मोहम्मद उर्फ़ ननकू ने करवाया था। मरम्मत न होने से वर्तमान में सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क की गिट्टीयां उखड़ चुकी हैं। जगह-जगह गड्डे हो चुके हैं, बीते दिनों सड़क की मरम्मत शुरू हुई तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई...