मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- गोशालाओं में गोवंशों की हालत ठीक नहीं है। ब्लाक क्षेत्र में संचालित सात गोशालाओं में चार गोशालाओं में गोवंश कमजोर होकर मर रहे हैं। सोमवार को मलिकपुर गोशाला में दो गोवंश ने दम तोड़ दिया। गायों को भरपूर चारा, दाना पानी नहीं मिल पा रहा। शासन से भेजा जा रहा दाना, चारा पानी का बजट बंदरबांट किया जा रहा है। एक दिन पूर्व घिरोर और कुरावली क्षेत्र में गो सेवा आयोग के सदस्य ने भी निरीक्षण किया था। जिसमें गोशालाओं की स्थिति बेहद निम्न पायी गई थी। जागीर ब्लाक क्षेत्र की गोशाला मलिकपुर में स्थिति दयनीय है। गांव के बाहर संचालित गोशाला में समय से गोवंश को चारा, दाना, पानी नहीं मिल रहा। जिससे कमजोर होकर गाय बीमार होती हैं और फिर दम तोड़ देती हैं। हर महीने दो से चार गाय मर रही हैं। सोमवार को दो गोवंशों ने दम तोड़ दिया। गोशालाओं की हाल...