मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- मलिकपुरा में ममेरे-फुफेरे भाई सचिन और गौरव की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर सैनी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित भाजपा नेताओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मलिकपुरा में आयोजित पुण्यतिथि को लेकर गांव कवाल में पुलिस बल तैनात रहा। गांव मलिकपुरा में गुरुवार को सचिन और गौरव की 12वीं पुण्यतिथि पर सुबह के समय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में भाजपाइयों, मृतकों के परिजनों के अलावा रिश्तेदारों ने यज्ञ में आहुति दी। हवन यज्ञ आचार्य देवराज आर्य द्वारा कराया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक काकरान, जानसठ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह, जानसठ के...