अयोध्या, सितम्बर 22 -- रुदौली। नगर के मोहल्ला मलिकजादा में एक घर में चोरी की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि चोरी के समय घर में एक किशोरी मौजूद थी। चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर कांच की बोतल से हमला करके घायल कर दिया। किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद शोएब सऊदी अरब में रहते हैं। उनकी पत्नी अपने बीमार पिता को देखने के लिए काजीपुर मवई गई थीं। घर पर प्लास्टर का काम चल रहा था। घर में ऊपर के मंजिल पर मिस्त्री और मजदूर लगे थे। दोपहर लगभग तीन बजे कुछ लोग घर में घुस गए और सोने-चांदी के आभूषण एवं 45 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया। घर में मौजूद किशोरी द्वारा विरोध करने पर चोरों ने कांच की बोतल से उस पर वार करके घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। मोहम्मद शोएब के पुत्र अब्दुल मुब्तलिब उर्फ कैफ की ओर से पुलिस को तहर...