मोतिहारी, अगस्त 19 -- पहाड़पुर। स्थानीय विधायक सुनील मणी तिवारी ने बिहार सरकार के ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पश्चिमी सरेया पंचायत के सरेया तिलंगा टोला से मलाही जाने वाली ग्रामीण सड़क के पक्कीकरण मरम्मति कार्य का रविवार को फीता काट कर शिलान्यास किया। सड़क करीब नौ करोड़ की लागत से साढ़े दस किलोमीटर लंबी बनेगी। उक्त अवसर पर विधायक श्री तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए संवेदक व आर डब्लू डी के जेई रंजीत कुमार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उक्त सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। सड़कों के निर्माण में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उपस्थित लोगों को बताया कि पुरे विधानसभा क्षेत्र में 106 सड़कों का टेंडर हो चुका है। विधानसभा चुनाव से पहले शेष सभी सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रा...