मोतिहारी, फरवरी 24 -- मोतिहारी, निसं। मलाही थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दारोगा विनीत कुमार आरोप मुक्त हो गए हैं। शराब माफिया से मिलीभगत से संबंधित वायरल ऑडियो के आधार पर तत्कालिन थानाध्यक्ष निलंबित हुए थे। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि मलाही थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष दारोगा विनीत कुमार का मलाही थाना के शराब माफिया से मिलीभगत से संबंधित वायरल ऑडियो की जांच कराई गई। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के माध्यम से तत्कालीन थानाध्यक्ष मलाही थाना दारोगा विनीत कुमार के ऊपर शराब माफिया से मिलीभगत करके शराब खरीदने का आरोप लगा था। उक्त आरोप की जांच पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, मोतिहारी से करायी गई। जांच के क्रम में पाया गया कि थानाध्यक्ष विनीत कुमार द्वारा थाना क्षेत्र में चल रहे शराब करोबार के संबंध में गुप्तचर तै...