बगहा, अक्टूबर 7 -- लौरिया, एक संवाददाता। धोबनी पंचायत के मलाहीटोला गांव का बिजली का ट्रांसफरमर जल जाने से विद्युत आपूर्ति ठप्प है। बीते रविवार को सुबह में अचानक ट्रांसफरमर जल गया। जिससे यहां के ग्रामीण करीब तीस घंटे से बिना बिजली के रहने को विवश हैं। इस बाबत ग्रामीण गंगासागर चौबे, बिकाऊ साह, रवि मिश्रा, रितेश कुमार, सतार मियां आदि ने बताया कि हमसब इसकी जानकारी स्थानीय विद्युत विभाग को दे दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई ना ही सकारात्मक बात कही गई है और ना ही कब तक नया ट्रांसफरमर कब तक लगेगा के बारे में जानकारी दी जा रही है। बिजली नहीं रहने से टंकी में ना पानी जा रहा है, ना ही मोबाइल चार्ज हो रहा है। सबसे ज्यादा रात में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शाम में ही खाना बन रहा है, क्योंकि अब किरसान का तेल भी नहीं मिलता है। इस बाबत कनीय अभियंता संजय ...