बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- मलावां हादसे से पीड़ित परिवारों से मिले युवा नेता राजू दानवीर परिजनों को दी 10-10 हजार की आर्थिक मदद शादी, शिक्षा और रोजगार में मदद का दिया भरोसा फोटो सीके02हिलसा01 : मलावां गांव में पीड़ित परिवार मिलते युवा नेता राजू दानवीर। हिलसा, निज संवाददाता। कुछ पहले हुई दुर्घटना मारे गए लोगों के परिजन से मिलकर युवा नेता राजू दानवीर न केवल गहरी संवेदना व्यक्त की बल्कि आर्थिक सहायता भी दी। युवा नेता राजू दानवीर ने बताया कि पिछले दिनों फतुहा जाने के दौरान हुई वाहन दुर्घटना में मलावा गांव के नौ लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक के परिजनों से मुलाकात किया और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर दस दस हजार रुपए दिया तथा मृतकों के बच्चे - बच्चियां की शिक्षा और विवाह एवं बेरोजगार युवा को भी रोजगार दिलाने में मद...