प्रयागराज, जून 23 -- रहीमापुर चौकी क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। तीन दिनों के भीतर दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। रविवार की रात चोर सेवानिवृत्त किलाकर्मी के घर में घुसकर नकदी व जेवरात समेट कर फरार हो गए। सो रहे परिवार को भनक तक नहीं लगी। मलावां बुजुर्ग निवासी एजाज खान किला में कर्मचारी थे। रविवार की रात वह और उनका परिवार घर में सो रहा था। घर के पास स्थित नीम के पेड़ के सहारे घर में दाखिल हुए चोरों ने कमरे का ताला तोड़ अंदर अलमारी में रखे लाखों के जेवरात और 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। दूसरे कमरे में सो रहे परिजनों को सुबह उठने पर घटना की जानकारी हुई। गांव के ही तैयब खान सऊदी अरब में रहते हैं। उनका परिवार म्योराबाद स्थित मकान गया था। शुक्रवार की रात इनके घर का भी ताला तोड़कर चोर गहने व 30 हजार नकदी उठा ले गए। तीन दिन के ...