बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- ट्रक के धक्के से टेम्पो पर सवार गांव के 8 लोगों की हुई थी मौत शेखपुरा में हुई घटना से फिर से ताजा हो गयी याद बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शेखपुरा में मंगलवार को ट्रक के धक्के से टेम्पो सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। इस घटना से हिलसा के मलावां गांव के लोगों का दुख फिर से ताजा हो गया है। गांव के लोगों को अब भी 23 अगस्त की वह घटना याद है। ट्रक के धक्के से टेम्पो पर सवार गांव के आठ लोगों की जान चली गयी थी। एक को छोड़ सभी महिलाएं थीं। कुछ जख्मी हो गयी थी। उनका अभी तक इलाज चल रहा है। लगातार हो रहे सड़क हादसों से लोग भयभीत हो गये हैं। रोज कहीं न कहीं से ऐसी घटनाओं की सूचना मिल जाती है। लोग तो भूल जाते हैं, उन परिवारों को याद रहता है जिनके अपने इन घटनाओं में हमेशा के लिए चले जाते हैं। नालंदा में भी सड़क हादसों के मामल...