एटा, मई 20 -- थर्मल पॉवर प्लांट मलावन कर्मचारी की मौत के बाद हुए हंगामे में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। उनके साथ डेढ़ सौ अज्ञात को भी शामिल किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हंगामा करने वालों को चिन्हित कर रही है। एसओ मलावन रोहित राठी ने थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 17 मई को मलावन थाना क्षेत्र में जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट में स्टार इलेक्ट्रिकल्स कंपनी में काम करने वाले पंकज पुत्र नरेश निवासी नगला भूपाल थाना मलावन को काम करते समय करंट लग था। आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। अगले दिन आगरा में शव का पोस्टमार्टम हुआ। 18 मई मृतक के परिजन भाई रामकिशन यादव उर्फ रामू, दीपक यादव, अन्य लोग शव को एंबुलेंस से लेकर आ रहे थे। मुआवजा ...