एटा, मई 31 -- मलावन स्थित विद्युत प्लांट में एक और इलेक्ट्रीशियन को करंट लग गया। करंट लगने से वह झुलस गया। इन्हे मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया जा रहा है कि सेफ्टी किट मांगने पर नहीं दी थी और काम करते समय उपकरण तार से लग गया था और करंट लगने से झुलस गया। बिहार के गया निवासी मोहम्मद जावेद मलावन स्थित विद्युत प्लांट में इलेक्ट्रीशियन है। शुक्रवार को काम चल रहा था। काम करते समय उपकरण विद्युत लाइन से लग गयाा। करंट लगने वह झुलस गए। साथी आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि काम करने से पहले सेफ़्टी किट मांगी गई थी बाद में सेफ्टी किट देने की बात कह दी और कहा कि काम जल्दी शुरू करो। बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। हंगामा करने वालों के व...