प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मलाकराज रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण की मांग को लेकर पूर्व सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी और पार्षद आकाश सोनकर ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उन्हें बताया कि महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के दौरान मलाकराज रेलवे क्रॉसिंग का चौड़ीकरण करते हुए उसे बाउंड्री लगाकर बंद कर दिया गया। इससे नगर निगम के स्कूलों सहित आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्रॉसिंग बंद होने के कारण क्षेत्र के तीन प्रमुख इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), कुलभास्कर इंटर कॉलेज और केपी इंटर कॉलेज में छात्रों की संख्या में कमी आ रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समस्या को गंभीरता से ...