नई दिल्ली, मई 6 -- सीजनल सब्जियां स्वाद में अच्छी लगती हैं, लेकिन रोजाना एक जैसी सब्जियां खाकर भी बोरियत होने लगती हैं। कई बार तो सब्जियां खाकर लोगों का मन इतना भर जाता है कि वह खाना खाने से कतराते हैं और फिर कुछ जंक चीजों को खाकर पेट भरते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप मलाई से टेस्टी सब्जी बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये सब्जी स्वाद में अच्छी लगती है और स्पाइसी पसंद करने वालों को ये खासतौर से अच्छी लगेगी। इसे बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों की जरूरत नहीं है बल्कि घर में रखी चीजों से ही ये फटाफट बनकर तैयार हो सकती है। सीखिएस इसे बनाने का तरीका-ढाबा स्टाइल मलाई की सब्जी बनाने के लिए आपको चाहिए 1/3 कप बारीक कटी शिमला मिर्च 1 कप टमाटर 1 कप मलाई 2 चम्मच घी 1 चम्मच जीरा 1 चम्मच अदरक का पेस्ट 1 चम्मच मिर्च का पेस्ट नमक स्वादानुसार 1 छोटा ...