नई दिल्ली, मई 14 -- घर में घी बनाना काफी सारे लोगों को झंझट वाला काम लगता है। इसीलिए मार्केट से घी खरीदकर खाते हैं। लेकिन हेल्दी रहना तो घर के शुद्ध घी को ही कंज्यूम करना चाहिए। तभी इसके फायदे मिलती है। अगर आप मार्केट के मिलावटी घी की बजाय घर में बने घी को खाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घी निकालने के तरीके को जरूर ट्राई करें। जिसमे बिना किसी मशक्कत के आसानी से घी निकल जाए। दरअसल, घी निकालने के लिए पहले उसे मथना या बिलोना पड़ता है। इस काम में टाइम और मेहनत दोनों लगती है। ऐसे में ये ट्रिक आपके काम आ सकती है और आसानी से ज्यादा घी निकल सकता है।मलाई से घी निकालने का आसान तरीका -घर में इकट्ठा की हुई मलाई या मार्केट से खरीदे हुए क्रीम से घी निकालना है तो इन स्टेप को फॉलो करें। -सबसे पहले मलाई को किसी बर्तन में पलटकर मीडियम फ्ले...