नई दिल्ली, फरवरी 19 -- अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का पिछले साल ब्रेकअप हो गया। दोनों कई साल से साथ थे, लेकिन फिर अचानक दोनों अलग हो गए। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है और अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहते हैं। अब अर्जुन की फिल्म आ रही है मेरे हसबैंड की बीवी जिसमें स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी हैं। अब हर्ष ने बताया कि अर्जुन का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है।क्या है अर्जुन का रिलेशनशिप स्टेटस हर्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे लिए ये सच है कि मेरे रियल लाइफ में अभी एक भी नहीं है। मैं सिंगल चल रहा हूं और अर्जुन भाई भी रियल लाइफ में सिंगल चल रहे हैं। तो हम लोग ये फिल्म के लिए कर रहे हैं।'अर्जुन को मलाइका के नाम से चिढ़ाते हैं फैंस बता दें कि इससे पहले अर्जुन जब अपनी को-स्टार्स भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के स...