नई दिल्ली, अगस्त 16 -- "मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री में कुछ खास लोगों के साथ दोस्ती शेयर करती हैं। उनकी लिस्ट में गर्ल बेस्ट फ्रेंड्स करीना और करिश्मा कपूर का नाम सबसे ऊपर है। इस गर्ल गैंग को कई मौकों पर साथ में पार्टीज करते देखा गया है, डिनर डेट हो या लंच डेट या कहीं ट्रेवल करने की बात हो तो ये गैंग हमेशा साथ नजर आती है। अब मलाइका ने बताया कि इनकी दोस्ती की शुरुआत कैसे हुई थी और कैसे ये चारों इतने सालों तक बिना किसी लड़ाई के एक दूसरे के सुख-दुख के साथी बने हुए हैं।ऐसे हुई दोस्ती की शुरुआत पिंकविला के साथ बातचीत में मलाइका ने बताया कि उनकी और करीना की दोस्ती की शुरुआत उनकी बहन अमृता की वजह से हुई थी। मलाइका कहती हैं, 'वो मेरी बहन थी। अमू और बेबो अच्छे दोस्त थे। दोनों ने साथ में फिल्मों में काम किया। वो दोनों एक कॉमन दोस्त के जरिए सालों पहले मिल...