नई दिल्ली, मई 1 -- मलाइका अरोड़ा की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। मलाइका ने 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की। शादी के 19 साल बाद उनसे तलाक लिया। फिर साल 2018 में अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आईं। रिलेशनशिप में आने के छह साल बाद उनसे ब्रेकअप किया और अब दोबारा प्यार में पड़ने वाली हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, ये बात न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविन्द सूद ने खुद एक्ट्रेस के सामने कही है।मलाइका ने पूछा सवाल दरअसल, एक कार्यक्रम में मलाइका ने न्यूमेरोलॉजिस्ट अरविन्द से पूछा, "2025 में मेरी लव लाइफ कैसी होगी?" इस पर अरविन्द ने कहा, "अगर आप मुझसे पूछें, तो 2025 में आपकी लव लाइफ 10 में से 10 होगी।" यह सुनकर मलाइका हंसने लगीं। उन्होंने कहा, "चलो, बहुत बढ़िया।"न्यूमेरोलॉजिस्ट ने दी मलाइका को ये सलाह इसके बाद मलाइका...