नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच अब मलाइका का एक नया वीडियो चर्चा में बना हुआ। इस वीडियो में फराह खान, मलाइका के घर पहुंची हैं। फराह के साथ उनका कुक दिलीप भी मलाइका के घर पहुंचे। ऐसे में सभी ने जमकर मस्ती की। ऐसे में मलाइका ने फराह के कुक दिलीप के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है।मलाइका के घर पहुंची फराह दरअसल, फराह खान अपने कुक दिलीज के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पहुंची। इस दौरान मलाइका का बेटा अरहान भी मौजूद थे। ऐसे में फराह और मलाइका के बीच मस्ती न हो ये कैसे हो सकता है। फराह की तरह ही उनके कुक दिलीप भी इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं। उन्हें फराह के वीडियोज में हमेशा ही देखा जाता है। फराह और मलाइका ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया ह...