नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- मलाइका अरोड़ा का शुक्रवार को बर्थडे है और इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी ने उन्हें विश किया। हालांकि इन सबके बीच मलाइका की उम्र को लेकर काफी डिस्कशन हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि मलाइका ने साल 2019 में 46वां बर्थडे बनाया था और अब साल 2025 में वह 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तो इसको लेकर फैंस काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं। अब इन सबके बीच उनकी बहन अमृता ने मलाइका की सही उम्र बताई है।मलािका की उम्र को लेकर क्या बोलीं बहन अमृता अमृता ने लिखा, इतने साल से 50 साल होते हुए फाइनली तुम 50 की हो गई हो मेरी खूबसूरत बहन। वहीं दूसरे पोस्ट में अमृता ने लिखा, मल्ला...फाइनली तुम 50 साल की हो गई हो। इससे बेहतर 50 साल क्या हो सकता है। उफ...मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। क्या रात थी...जादुई।गोवा में हुआ मलाइका का बर्थड...