औरंगाबाद, जुलाई 10 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा थाना क्षेत्र के मलहारा गांव में बुधवार की रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पुलिस के अनुसार, एक पक्ष के राजेश कुमार और दूसरे पक्ष के सुमंत कुमार ने एक-दूसरे के खिलाफ आठ-आठ लोगों के नाम प्राथमिकी में दर्ज कराए हैं। राजेश ने बताया कि वह ईंट भट्ठे के पास बाइक से जा रहे थे तभी आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सुमंत का कहना है कि वह गांव के खेल मैदान में फुटबॉल खेलने गया था, जहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...