जहानाबाद, जून 4 -- दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने की थी फायरिंग जहानाबाद, निज संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ पर मंगलवार की दोपहर बाद हुई फायरिंग के मामले में नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा की लिखित शिकायत पर नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि 3 जून को करीब 4 बजे पुलिस को सूचना मिली की मलहचक मोड़ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है। गोलीबारी की सूचना घटना के सत्यापन को लेकर पहुंची पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार करीब पांच लोग द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया...