पलामू, जून 29 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर प्रखंड के लहलहे से नीलांबर-पीतांबरपुर जाने वाली सड़क में मलय नदी पर स्थित पुल कई जगह पर धंस गया है। इसी सड़क पर पावरग्रिड कारपोरेशन का ग्रिड सबस्टेशन स्थित है। बाइक तथा अन्य वाहनों से लोग खतरा के बावजूद क्षतिग्रस्त पुल से नदी को पार कर रहे हैं। लहलहे निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष तिवारी ने बताया कि पुल का उपयोग पावर ग्रिड कैंपस में सामान लाने-ले जाने के लिए ज्यादा किया जाता है। मलय नदी के बीच धारा में आधा दर्जन भर जगह पर पुल धंस गया है। समय रहते इसे दुरुस्त करना बहुत जरूरी है। मलय नदी पर, सतबरवा में बना हुआ छलका तथा लोहरापोखरी, सेहरा और खामडीह गांव के पास बना हुआ छलका पुलिया का पहुंचपथ भी नदी में पानी बढ़ जाने के कारण डूब गया था। ग्रामीण विजय कुमार, मंदीप प्रसाद, सुनील विश्...