पलामू, दिसम्बर 4 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा अंचल अंतर्गत मलय डैम पर बोट संचालक और पर्यटकों के बीच गुरुवार की शाम में मारपीट हो गई है। मारपीट की घटना में पांच जख्मी लोग हैं। तुंबागड़ा के निजी अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तीन पर्यटक और दो बोट संचालक जख्मी हैं। मलय डैम में बोटिंग करने के लिए कसियाडीह गांव से मथुरा मिस्त्री के दो पुत्र और एक दामाद का नाम शामिल है। इसी दौरान दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने के दौरान हाथापाई के बाद मारपीट में तब्दील हो गई। सुनील सिंह और चिंटू सिंह दोनों बोट संचालक गड्ढे में गिर गए। चिंटू सिंह का हाथ फैक्चर हो गया, जबकि सुनील के सिर में चोट लगी। मथुरा मिस्त्री के पुत्र ने बताया कि घर में आए कुछ गेस्ट को लेकर मलय डैम पर घुमाने गए थे। इसी दौरान ज्यादा पैसे मांगने को लेकर...