हाजीपुर, जून 13 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मलमल्ला चंवर में गुरुवार को छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह का पुत्र सोनू कुमार बताया गया है। यह जानकारी सदर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया की बीते बुधवार को थाना क्षेत्र के सेंदुवारी के पास से चोरों के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई थी। इसे लेकर वाहन मालिक ने सदर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई थी। पुलिस बाइक चोर की गिरफ्तारी के लिए जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक चोर मलमल्ला चंवर के पास चोरी की बाइक से घूम रहा है। सूचना मिलते ही सदर प्रभारी थानाध्यक्ष ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर ...