सीवान, जुलाई 7 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुई तिहरे हत्याकांड के बाद प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी घटनास्थल से लेकर पीड़ित और आरोपित के गांव में लगातार गश्त कर रहे हैं। महाराजगंज की एसडीएम अनिता सिन्हा व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के संयुक्त निगरानी में क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मलमलिया चौक, कौड़िया वैश्य टोली और कौड़िया टोले फतेह राय में पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। मलमलिया चौक पर प्रशासन की सक्रियता से धीरे - धीरे लोगों में विश्वास जगने लगा है। तीसरे दिन रविवार को भी मलमलिया चौक की दुकानें बंद रहीं। हालांकि, फल की और कुछ दुकानें खुली दिखाई दीं। वाहनों का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है। एसडीओ अनीता सिन्हा, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के साथ बसंतपुर थानाध्...