सीवान, जुलाई 11 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड में लापरवाही करने के आरोप में महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को हटा दिया गया है। इसकी पुष्टि एसपी मनोज कुमार तिवारी ने की है। यह कार्रवाई इस मामले में सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मख्यालय से करते हुए उनको पटना बुला लिया गया है। उनकी जगह पर अभी टैफिक डीएसपी शलैश प्रीतम को प्रभार दिया गया है। मालूम हो कि इस घटना को के लिए पीड़ित परिवार व स्थानीय लोग स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोश व्यक्त किए। पीड़ित परिवार इसके लिए थानाध्यक्ष व एसडीपीओ पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया था। वहीं डीआईजी की अन...