सीवान, जुलाई 15 -- सीवान, हिप्र। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मलमलिया में बीते दिनों तीन लोगों की हुई हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि लोकतंत्र में अपराध की कोई जगह नहीं है। अपराधी को हर हाल में सजा मिलना चाहिए। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा शोषित पीड़ित एवं कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहते हैं। इस प्रतिनिधि मंडल में दीपक सिंह, अनिल पासवान, विवेक रंजन, ललीत मांझी, राजन सिंह, हरिचन्द्र मांझी, राजकुमार सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...