हापुड़, अक्टूबर 30 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर में बृहस्पतिवार सुबह मलबे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बिजली का एक के बाद तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। बिजली के पोल क्षतिग्रस्त होने से मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। दिल्ली रोड स्थित अर्जुन नगर में बृहस्पतिवार सुबह करीब मलबे से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मोहल्ले के भीतर जा रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली गली-नगर दो के सामने पहुंची तो अचानक से ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा। परिणामस्वरूप ट्रैक्टर-ट्रॉली गली के सामने लगे सीमेंट के बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर लगते ही बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद इस पोल से गली में लगा व...