पौड़ी, अगस्त 7 -- उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के बुरांशी गांव में दो बहनों की मौत से पूरे गांव में मातम है। गांव के लोगों ने दोनों बहनों को बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। लोगों पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बहनों को मलबे से बाहर निकला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। खराब मौसम और दुर्गम रास्तों के कारण रेस्क्यू टीम समय पर गांव नहीं पहुंच पाई।भारी बारिश से ढह गया मकान लोगों के अनुसार गांव में भारी बारिश से एक मकान अचानक ढह गया, जिसमें आशा देवी और विमला देवी दब गईं। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ, जब मूसलाधार बारिश के कारण खेतों का पानी मलबे के साथ गांव के मकानों की ओर बहने लगा। पानी सीधे आशा देवी के मकान में घुस गया, जिससे मकान की दीवार ढह गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिलते ही बिना किसी देरी के राहत ...