मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता मलबे के ईंट-पत्थर से कट रही जलापूर्ति पाइप में गंदगी भर रही है। सबसे अधिक समस्या नल जल योजना से जुड़ी पाइपलाइन में हो रही है। दरअसल, भूमिगत जलापूर्ति पाइप बिछाने के लिए सड़क काटने के दौरान निकला मलबा काम होने के बाद वापस उसी गड्ढ़े में भर दिया गया। शंकरपुरी के सतीश कुमार सोनू ने बताया कि मिट्टी बैठ जाने के बाद मलबा का गिट्टी-पत्थर पाइप के आसपास जमा है। गड्ढ़े में मिट्टी-मलबा भरने के बाद सड़क दोबारा नहीं बनाई गई। ऐसे हालात में बड़े वाहनों का दबाव पड़ने पर प्लास्टिक का पाइप कट या टूट जाता है। इसी कारण पड़ाव पोखर, पंखा टोली, शंकरपुरी, तिवारी टोला, खटाल गली व अन्य इलाकों में बार-बार पाइप क्षतिग्रस्त हो रहा है। टूटे पाइप से पानी लीकेज के साथ ही पाइप में गंदगी प्रवेश करती है। वार्ड 27 के पार्षद...