अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या/भदरसा। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में विस्फोट से मकान के जमींदोज मलबे को हटाते समय एक और धमाका हो गया। गुरुवार की देर रात हुआ धमाका इतना तेज था कि मलबा उछलकर दूर तक गिरा। राहत और बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई टीम में शामिल लेखपाल घायल हो गया। घायल लेखपाल को निजी अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। धमाके के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों और अन्य में कुछ देर के लिए बदहवासी छा गई। देर रात एफएसएल टीम,बम खोजी और निरोधी दस्ते,डॉग स्कवायड तथा एसडीआरएफ दस्ते की मौजूदगी में जांच-पड़ताल के बाद मौके से मकान के मलबे को हटवाया जा रहा था। शुरूआती कार्रवाई में मकान मकान मालिक और उसके तीन बच्चों समेत कुल पांच लोगों को जिला अस्पताल भेजवाये जाने के बाद देर रात जिलाधिकारी और एसएसपी वापस जिला मुख्यालय...