चमोली, जुलाई 10 -- कर्णप्रयाग। गुरुवार सुबह कमेड़ा और उमट्टा में जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाकर बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बहाल किया गया। मार्ग खुलने के बाद सभी वाहन अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। 11 घंटे बाद बदरीनाथ हाईवे सुचारु होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। बुधवार शाम करीब सात बजे से देर रात तक को चमोली जिले में भारी बारिश हुई। इस दौरान कमेड़ा में हाईवे पर मलबा आ गया था। सड़क बाधित होते ही पुलिस व प्रशासन ने बदरीनाथ की ओर आ रहे वाहनों को श्रीनगर एवं रुद्रप्रयाग तथा ऋषिकेश की ओर जा रहे वाहनों को कर्णप्रयाग और गौचर में सुरक्षित स्थानों पर रोक लिया था। उसके बाद रात में अंधेरा व बारिश के कारण कमेड़ा में हाईवे पर मलबा हटाने का काम शुरू नहीं हो सका थो। लेकिन सुबह होते ही एनएचआईडीसीएल की मशीनों की मदद से छह बजे हाईवे से मलबा पत्थर ह...