भभुआ, मार्च 1 -- पंडाजी पोखरा से बाईपास रोड तक बने मुख्य नाले में नगर परिषद प्रशासन ने लंबी दूरी तक नहीं लगा सका है ढक्कन शहर के चार वार्डों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी गिरता है कुकुरनहिया नहर में छह फुट चौड़े व आठ फुट गहरे नाले में जमा है कीचड़, एकसिरे से सफाई नहीं ग्राफिक्स 06 साल पूर्व हुआ था नाले का निर्माण 06 फुट की चौड़ाई में बनाया गया नाला 04 वार्डों का पानी निकलता है बाहर 08 फुट गहरा बनाया गया है नाला 03 फुट के लगभग नाला हो गया है जाम 02 किमी. नाला बनाकर होती है निकासी (पटना का टास्क) इंट्रो शहर में बने घरों से निकलने वाले गंदे पानी को नदी या नहर में पहुंचाने के लिए नगर परिषद की ओर से मुख्य नाले का निर्माण कराया गया है। लेकिन, मुख्य नाला के जगह-जगह टूटे होने, जाम होने या फिर धंसे होने की वजह से टेल एंड तक गंदा पानी नहीं पहुंच पा...