नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के लुटियन जोन में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इस क्षेत्र में आए दिन ध्वस्तीकरण से संबंधित मलबा फेंकने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों को रोकने के लिए नई दिल्ली इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये गाड़ियों को चिह्नित किया जाएगा। ऐसी गाड़ियों की जानकारी पुलिस के साथ साझा की जाएगी ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसे लेकर नई दिल्ली डीएम की तरफ से पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में नई दिल्ली जिला डीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि ध्वस्तीकरण का मलबा कई वाहन खुले में लेकर जाते हैं, जिसकी वजह से धूल उड़ती है। इसके साथ ही निर्माण से स...