रिषिकेष, जुलाई 8 -- बारिश के बीच मलबा गिरने से मंगलवार सुबह रानीपोखरी-नरेन्द्रनगर मार्ग गुजराडा के पास बाधित हो गया। मलबा हटाने के बाद करीब चार घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया। मार्ग बाधित होने पर पुलिस ने नरेन्द्रनगर और रानीपोखरी से रूट डायवर्ट किया। उधर,नीलकंठ मार्ग पर भी गरुडचट्टी के पास मलबा गिरने से दिक्कत आई, जिसके चलते दिनभर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। मंगलवार सुबह 10 बजे तेज बारिश के चलते गुजराड़ा के पास पहाड़ से मलबा गिरने लगा। कुछ ही देर में बड़ी चट्टान टूटकर सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन सड़क से नहीं गुजरा। सूचना मिलने पर पुलिस ने नरेन्द्रनगर और रानीपोखरी से रूट डायवर्ट करवाया। करीब चार घंटे बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटवाकर मार्ग खुलवाया। मार्ग बाधित होने से लोगों को 14 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर गं...